RPSC mcq : राजस्थान लोक सेवा आयोग MCQ

राजस्थान लोक सेवा आयोग MCQ प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए

  1. यदि राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष/सदस्य इस्तीफा देना चाहता है तो वह अपना त्यागपत्र किसे देगा-

(ए) राष्ट्रपति

(B) प्रधानमंत्री

(C) राज्यपाल

(D) मुख्यमंत्री

(C)

राजस्थान लोक सेवा आयोग MCQ

2. राजस्थान लोक सेवा आयोग से प्रभाव में आया।

(A) 22 नवम्बर, 1949

(B) 22 दिसम्बर, 1949

(सी) 22 जनवरी 1950

(D) 22 फरवरी, 1950

(B)

राजस्थान लोक सेवा आयोग MCQ

3. निम्न में से किस मामले में राज्य लोक सेवा आयोग से परामर्श नहीं लिया जाता हैं?

(A) सिविल सेवा के लिए भर्ती की पद्धति पर।

(B) सिविल सेवाओं की नियुक्ति में अनुसरण लिये जाने वाले सिद्धांत्तों पर।

(C) सिविल सेवाओं में प्रोन्नति एवं एक सेवा से दूसरी सेवा में अंतरण के लिए अनुसरण लिये जाने वाले सिद्धान्तों पर।

(D) सिविल सेवाओं का स्थानान्तरण पर।

(D)

राजस्थान लोक सेवा आयोग MCQ

4. यह किस अनुच्छेद में कहा गया है, “इस अनुच्छेद के उपबंधों के अधीन रहते हुए, संघ के लिए एक लोक सेवा आयोग और प्रत्येक राज्य के लिए एक लोक सेवा आयोगा होगा?”

(A) अनुच्छेद 174

(B) अनुच्छेद 248

(C) अनुच्छेद 315

(D) अनुच्छेद 310

(C)

राजस्थान लोक सेवा आयोग MCQ

5. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति की जाती है?

(A) केन्द्रीय मंत्री परिषद् द्वारा

(B) राज्यपाल की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा

(C) मुख्यमंत्री की सलाह पर राज्यपाल द्वारा

(D) प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा

(C)

राजस्थान लोक सेवा आयोग MCQ

6. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है?

(A) 6 वर्ष

(B) 6 वर्ष की अवधि अथवा 62 वर्ष की आयु, दोनों में पहले जो भी समाप्त हो

(C) 62 वर्ष की आयु तक

(D) 6 वर्ष की अवधि अथवा 65 वर्ष की आयु, दोनों में पहले जो भी समाप्त हो जाये

(B)

राजस्थान लोक सेवा आयोग MCQ

7. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?

(A) सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाएगी।

(B) सदस्य अपने पद ग्रहण करने की तारीख से 6 वर्ष की अवधि अथवा 65 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक, इसमें से जो भी पहेल को अपना पद धारण करेगा।

(C) सदस्य अपनी पदावधि की समाप्ति पर उस पद पर पुनर्नियुक्ति का पात्र नहीं होगा।

(D) सदस्य अपने पद से राजस्थान के राज्यपाल द्वारा निलम्बित किया जा सकता है।

(B)

राजस्थान लोक सेवा आयोग MCQ

8. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को निलम्बित किया जा सकता है-

(A) राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा

(B) राजस्थान के मुख्य सचिव द्वारा

(C) राजस्थान के राज्यपाल द्वारा

(D) राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा

(C)

राजस्थान लोक सेवा आयोग MCQ

9. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों की संख्या और सेवा शर्तों का निर्धारण कौन करता है?

(A) राज्यपाल

(बी) राष्ट्रपति

(C) राज्य विधानसभा

(D) मुख्यमंत्री

(A)

राजस्थान लोक सेवा आयोग MCQ

10. भारतीय संविधान के किस अधिनियम के अनुसार राज्य लोक सेवा आयोग अपना प्रतिवेदन सम्बन्धित राज्य के राज्यपाल को सौंपते हैं?

(A) अधिनियम 315

(B) अधिनियम 316

(C) अधिनियम 320

(D) अधिनियम 323

(D)

राजस्थान लोक सेवा आयोग MCQ

11. राजस्थान लोक सेवा आयोग अपना वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करता है-

(A) राजस्थान के मुख्यमंत्री को

(B) राजस्थान के राज्यपाल को

(सी) राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की

(D) भारत के राष्ट्रपति को

(B)

राजस्थान लोक सेवा आयोग MCQ

12. राजस्थान लोक सेवा आयोग का गठन हुआ-

(A) 20 अगस्त, 1949

(B) 1 नवम्बर, 1956

(C) 30 मार्च, 1948

(D) 26 जनवरी, 1950

(A)

राजस्थान लोक सेवा आयोग MCQ

13. राजस्थान लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) एस.के. घोष

(B) एस.सी. त्रिपाठी

(C) बी.एस. तिवारी

(D) एम.एम. वर्मा

(A)

राजस्थान लोक सेवा आयोग MCQ

14. 1956 में राज्य पुनर्गठन के बाद किस समिति की सिफारिश पर राजस्थान लोक सेवा आयोग को अजमेर स्थानान्तरित किया गया-

(A) सत्यनारायण राव समिति

(B) प्रशासनिक सुधार आयोग

(C) सादिक अली समिति

(D) इनमें से कोई नहीं

(A)

राजस्थान लोक सेवा आयोग MCQ

15. निम्नांकित में से कौन राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव एवं अध्यक्ष दोनों रहे हैं-

(A) एन.के. बैरवा

(B) यतीन्द्र सिंह

(C) डी.डी. चौहान

(D) देवेन्द्र सिंह

(A)

राजस्थान लोक सेवा आयोग MCQ

16. राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर में स्थानान्तरित होने से पूर्व किस शहर में स्थापित था?

(A) कोटा

(B) उदयपुर

(C) जोधपुर

(D) जयपुर

(D)

राजस्थान लोक सेवा आयोग MCQ

17. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों की, अध्यक्ष सहित, कुल अनुमत संख्या है-

(ए) 5

(बी) 6

(सी)7

(डी) 8

(D)

राजस्थान लोक सेवा आयोग MCQ

18. दो अथवा दो से अधिक राज्यों के लिये संयुक्त लोक सेवा आयोग की नियुक्ति कौन करता है?

(A) सम्बन्धित राज्यपालों की सिफारिश पर भारत के राष्ट्रपति के द्वारा

(B) सभी सम्बन्धित राज्यों के राज्यपालों की समिति द्वारा

(C) भारत के राष्ट्रपति के द्वारा

(D) सबसे बड़े राज्य के राज्यपाल के कारण

(C)

राजस्थान लोक सेवा आयोग MCQ

19. दो अथवा दो से अधिक राज्यों के लिये संयुक्त लोक सेवा आयोग की नियुक्ति का प्रावधान कौन करेगा?

(A) संसद

(B) राज्य विधानमण्डल

(सी) राष्ट्रपति

(D) प्रधानमंत्री

(A)

राजस्थान लोक सेवा आयोग MCQ

20. राजस्थान लोक सेवा आयोग के संबंध में निम्नांकित में से कौनसा सत्य नहीं है?

(A) आयोग के सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किए जाएंगे।

(B) आयोग के सदस्य अपने पद से भारत के राष्ट्रपति द्वारा हटाए जाएंगे।

(C) आयोग के सदस्यों का कार्यकाल अपने पद ग्रहण करने से 6 वर्ष की अवधि या 62 वर्ष की आयु जो भी पहले हो, होगा।

(D) आयोग के सदस्य, संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त हेतु पात्र होंगे।

(A)

राजस्थान लोक सेवा आयोग MCQ

21. निम्न में से किस मामले में राज्य लोक सेवा आयोग से परामर्श नहीं लिया जाता हैं?

(A) सिविल सेवा के लिए भर्ती की पद्धपति पर।

(B) सिविल सेवाओं की नियुक्ति में अनुसरण लिये जाने वाले सिद्धान्तों पर।

(C) सिविल सेवाओं में प्रोन्नति एवं एक सेवा से दूसरी सेवा में अंतरण के लिए अनुसरण लिये जाने वाले सिद्धान्तों पर।

(D) सिविल सेवाओं का स्थानान्तरण पर।

(D)

राजस्थान लोक सेवा आयोग MCQ

22. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में, निम्नांकित में से किसका कार्यकाल सबसे लम्बा रहा है?

(ए) सी.आर. चौधरी

(B) डी.एस. तिवाड़ी

(C) यतींद्र सिंह

(D) मोहम्मद याकूब

(B)

राजस्थान लोक सेवा आयोग MCQ

23. निम्नलिखित में से राजस्थान के कौन से मुख्य सचिव राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य रह चुके हैं-

(A) सांवलदास उज्जवल

(B) सुन्दरलाल खुराना

(C) मोहन मुखर्जी

(D) आनन्द मोहन लाल

(A)

24. लोक सेवा दिवस किस दिन मनाया जाता है?

(A) 22 जून

(B) 21 सितम्बर

(C) 15 अगस्त

(D) 21 अप्रैल

(D)

25. निम्नलिखित में से कौन-सा द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग द्वारा राज्य लोक सेवा आयोग के कार्यों के बारे में सुझाव नहीं दिया गया है?

(A) राज्य सरकार के अधीन उच्च स्तरीय पदों (श्रेणी-I एवं श्रेणी- II के विभिन्न राज्य के केडर के पदों) के लिए उम्मीदवारों की भर्ती।

(B) एक सेवा से दूसरी सेवा में अन्तरण के लिए राज्य सरकार को परामर्श ।

(C) विभागीय पदोन्नति समिति द्वारा वरिष्ठ स्तरीय पदोन्नति के लिए सरकार को परामर्श ।

(D) सरकारी महाविद्यालयों एवं पूर्णतः राजकोषीय वित्त पोषित विश्व विद्यालय की इकाइयों में शैक्षणिक पदों पर भर्ती एवं पदोन्नति ।

(B)

राजस्थान लोक सेवा आयोग के नोट्स हिंदी में पढने के लिए हमारी पोस्ट देखे click here

Leave a Comment