राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग MCQ : मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष
मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और उनका कार्यकाल
अध्यक्ष | समय |
न्यायाधीश कांता भटनागर | 23-2000 से 11-08-2000 तक |
न्यायाधीश एस. सगीर अहमद | 16-02-2001 से 03-06-2004 तक |
न्यायाधीश एन. के. जैन | 16-07-2005 से 15-07-2010 तक |
न्यायाधीश प्रकाश टॉटिया | 11-03-2016 से 25-11-2019 तक |
न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास | 23-01-2021 से वर्तमान तक |
राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग MCQ :मानवाधिकार आयोग के सदस्य
सदस्य | समय |
अमर सिंह गोदारा | 07-07-2000 से 06-07-2005 तक |
आर के. अकोदिया | 25-03-2000 से 24-03-2005 तक |
श्री बी. एल जोशी | 25-03-2000 से 31-03-2004 तक |
प्रो. आलम शाह खान | 24-03-2000 से 16-05-2003 तक |
श्री नमो नारायण मीणा | 11-09-2003 से 23-03-2004 तक |
श्री धर्म सिंह मीणा | 07-07-2005 से 06-07-2010 तक |
न्यायाधीश जगत सिंह | 10-10-2005 से 09-10-2010 तक |
श्री पुखराज सीखी * | 15-04-2004 से 13-04-2011 तक |
श्री एच.आर. कुरी * | 01-09-2011 से 31-08-2016 तक |
एन.के. देवराजन | 01-09-2011 से 31-08-2016 तक |
न्यायाधीश महेश चन्द्र शर्मा | 03-10-2018 से 29-04-2021 तक |
महेश गोयल | 25-01-2021 से अब तक |
राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग MCQ
1. मानव अधिकार संरक्षण (संशोधन) अधिनियम, 2006 के प्रावधानों के तहत राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग (अध्यक्ष और अतिरिक्त) में सदस्य सदस्यों की संख्या कितनी है?
(ए) 1
(बी) 2
(सी) 3
(डी) 4
(B)
2. राजस्थान मानवाधिकार आयोग के कार्यक्षेत्र में सभी प्रकार के वे मानव अधिकार आते हैं जो शामिल (सम्मिलित) हैं-
1. नागरिक एवं राजनीतिक अधिकार
2. आर्थिक अधिकार
3. सामाजिक एवं सांस्कृतिक अधिकार
सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) केवल 1 एवं 2
(B) केवल 1 और 3
(C) केवल 2 और 3
(D) 1, 2 एवं 3
(D)
3. कौन राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नहीं था?
(A) जस्टिस कान्ता भटनागर
(B) जस्टिस प्रेमचन्द जैन
(C) जस्टिस एन.के. जैन
(D) जस्टिस एस. सगीर अहमद
(B)
4. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के पास …. की अध्यक्षता में अपनी स्वयं की एक जाँच एजेंसी का प्रावधान है।
(A) एक पुलिस अधिकारी जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद से नीचे का न हो
(B) एक पुलिस अधिकारी जो पुलिस अधीक्षक के पद से नीचे का न हो।
(C) एक पुलिस अधिकारी जो उप महानिरीक्षक के पद से नीचे का न हो।
(D) एक पुलिस अधिकारी जो महानिरीक्षक के पद से नीचे का न हो।
(D)
5.राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग ने कब से कार्य करना आरम्भ किया?
(A) अप्रैल, 2011
(B) मार्च, 2000
(C) मार्च, 2002
(D) जनवरी, 1999
(B)
6. राजस्थान की राज्य सरकार ने राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के गठन की अधिसूचना कब जारी की?
(A) 16 मार्च 2001
(B) 17 जनवरी 1998
(C) 19 फरवरी 1997
(D) 18 जनवरी 1999
(D)
7. राजस्थान मानवाधिकार आयोग के किसी सदस्य द्वारा अधिकतम किस उम्र तक पद धारित किया जा सकता है?
(A) 65 वर्ष
(B) 62 वर्ष
(C) 67 वर्ष
(D) 70 वर्ष
(D)
8. राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग का विन्यास है –
(A) एक अध्यक्ष एवं तीन सदस्य
(B) एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष एवं एक सचिव
(C) एक अध्यक्ष एवं दो सदस्य
(D) एक अध्यक्ष एवं चार सदस्य
(C)
9. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया जा सकता है-
(A) किसी उच्च न्यायालय का सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश
(B) किसी उच्च न्यायालय का सेवावृित्त न्यायाधीश
(C) उच्चतम न्यायालय का सेवानिवृत्त न्यायाधीश
(डी) सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश
(A)
10. राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल एक समिति की अनुशंसा पर करते हैं, जिसका अध्यक्ष होता है-
(A) प्रभारी मंत्री, गृह विभाग
(B) मुख्यमंत्री
(C) विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष
(D) विधानसभा अध्यक्ष
(B)
11. निम्नांकित में से कौन से कथन राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के सम्बन्ध में सही है?
1. इसका गठन राजस्थान सरकार की 18 जनवरी, 1999 की एक अधिसूचना द्वारा हुआ।
2. यह आयोग मार्च, 2000 से क्रियाशील हुआ।
3. मानव अधिकार संरक्षण (संशोधन) अधिनियम, 2006 के अनुसार आयोग में एक अध्यक्ष एवं 3 सदस्यों का प्रावधान किया गया है।
4. इसके भूतपूर्व अध्यक्षों में से एक उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश रहे हैं।
सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए-
(A) 1, 2 और 3
(B) 1, 2 और 4
(C) 2, 3 और 4
(D) 2 और 3
(B)
12. राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष का पद रिक्त होने की स्थिति में अध्यक्ष के रूप में कौन कार्य करता है?
(A) राज्यपाल सदस्यों में से किसी एक सदस्य को अध्यक्ष के रूप में प्राधिकृत कर सकते हैं।
(B) मुख्यमंत्री सदस्यों में से किसी एक सदस्य को अध्यक्ष के रूप में प्राधिकृत कर सकते हैं।
(C) राष्ट्रपति एक नए अध्यक्ष की नियुक्ति करेंगे।
(D) गृह विभाग के मंत्री किसी भी सदस्य को अध्यक्ष के रूप में कार्य करने के लिए नियुक्त करेंगे।
(A)
13. मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत, राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग को वित्तीय स्वायत्तता प्राप्त है?
(A) अनुच्छेद 20
(B) अनुच्छेद 15
(C) अनुच्छेद 22
(D) अनुच्छेद 33
(D)
14. निम्न में से कौन राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नहीं रहा?
(A) जस्टिस कान्ता भटनागर
(B) जस्टिस प्रेमचन्द जैन
(C) जस्टिस एन.के. जैन
(D) जस्टिस एस. सगीर अहमद
(B)
15. जनवरी, 2021 में किसे राजस्थान मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है-
(A) बनवारी लाल शर्मा
(B) जी.के. व्यास
(C) महेश गोयल
(D) इनमें से कोई नहीं
(B)
16. निम्नांकित में से कौन राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष नहीं रहे हैं-
(ए) न्यायमूर्ति एन. क। नहीं
(B) जस्टिस प्रकाश टाटिया
(C) जस्टिस जगत सिंह
(D) जस्टिस एस. सगीर अहमद
(C)
17. निम्न में से कौन सा एक राज्य मानव अधिकार आयोग का कार्य नहीं है?
(A) मानव अधिकार के उल्लंघन की स्वेच्छा से जाँच करना
(B) किसी जेल को देखना
(C) मानव अधिकारों की सुरक्षा का पुनर्वालोकन करना
(D) मानव अधिकारों को उल्लंघन करने वालों को सजा देना
(D)
18. राजस्थान मानवाधिकार आयोग मानवाधिकारों के उल्लंघन की शिकायतों की जाँच कर सकता है-
1. स्वप्रेरणा से,
2. किसी पीड़ित द्वारा उसे अर्जी प्रस्तुत किये जाने पर
3. किसी पीड़ित की ओर से किसी व्यक्ति द्वारा उसे अर्जी प्रस्तुत किये जाने पर।
सही विकल्प का चयन कीजिए-
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 1 और 3
(C) केवल 2 और 3
(D) 1, 2 और 3
(D)
राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के बारे में पढने के लिए यहाँ क्लिक करे click here
1 thought on “राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग MCQ और अध्यक्ष और सदस्य”